{“_id”:”680678d1c9d447caa9034551″,”slug”:”up-buying-a-car-has-become-expensive-in-the-state-11-tax-will-have-to-be-paid-on-vehicles-worth-more-than-1-2025-04-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: प्रदेश में महंगा हुआ कार खरीदना, 10 लाख से अधिक मूल्य की गाड़ी पर देना होगा 11 फीसदी कर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Car sales in UP: प्रदेश में अब हर तरह की गाड़ी खरीदना महंगा होने जा रहा है। दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों तक में कर बढ़ा दिया गया है।
प्रदेश में दो पहिया और चार पहिया वाहन खरीदने पर करीब एक फीसदी दरें बढ़ा दी गई है। संशोधित दरों के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब 10 लाख रुपये से अधिक कीमत के वाहनों की खरीद पर 11 फीसदी कर देना होगा। अभी तक 10 फीसदी ही कर देना होता था। ऐसे में वाहन खरीदना अब महंगा हो रहा है।
Trending Videos
परिवहन निगम की ओर से राजस्व में वृद्धि एवं परिवहन विभाग के कर ढांचे में परिवर्तन करने के लिए उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम 1997 की धारा 4(1) के अधीन पूर्व में निर्गत अधिसूचनाओं को अवक्रमित करते हुए नई दरें तय की थी, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी। सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। यह कर एक बार ही देना होगा।