यूपी की करहल विधानसभा सीट से रण में मुलायम और लालू प्रसाद के दामादों के बीच मुकाबला है। सपा से प्रत्याशी पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव हैं, तो वहीं भाजपा ने यादव कार्ड खेलते हुए अनुजेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।
{“_id”:”673c5ee403d2c053690771fa”,”slug”:”up-by-election-2024-karahal-assembly-constituency-equations-which-are-increasing-akhilesh-yadav-s-tension-2024-11-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: भाजपा और सपा में इस सीट पर कड़ा मुकाबला, मैदान में दो यादव…उलझे ऐसे समीकरण; जो दे रहे अखिलेश को टेंशन!”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

करहल उपचुनाव
– फोटो : अमर उजाला
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। यहां सपा और भाजपा में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। वैसे तो मैनपुरी को मुलायम का गढ़ कहा जाता है, लेकिन इस बार भाजपा ने यहां से मुलायम के दामाद के टिकट देकर समीकरणों को उलझा दिया है।