{“_id”:”673b5c528d511b636e0b74da”,”slug”:”up-by-election-campaigning-for-nine-seats-ends-voting-on-november-20-polling-parties-will-leave-tomorrow-2024-11-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी उपचुनाव: नौ सीटों के लिए चुनाव प्रचार थमा, 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
UP by-election: यूपी की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया। कोर्ट में पिटीशन होने की वजह से मिल्कीपुर में चुनाव नहीं हो रहा है।

उपचुनाव के लिए कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां।
विस्तार
यूपी की नौ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया। इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोट पड़ने हैं। यूपी में दस सीटों पर उपचुनाव होना था लेकिन मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से यहां चुनाव नहीं हो रहा है। इन सभी सीटों के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को निकलेंगी।
सीएम योगी रहेंगे अयोध्या में
प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को जब मतदान हो रहा होगा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन का अभी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे। सीएम अयोध्या के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
कटेहरी में थमा प्रचार, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम गया। मंगलवार को अकबरपुर हवाईपट्टी से 425 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसे लेकर सोमवार को हवाईपट्टी पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा। अधिग्रहीत वाहनों के पहुंचने का सिलसिला दिनभर चला। कटेहरी उपचुनाव में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 20 नवंबर को होगा।
