यूपी में 20 नवंबर को नौ सीटों में उपचुनाव हुआ। सीएम योगी इस दिन अयोध्या में रहे। करीब दो घंटे के अपने प्रवास में उन्होंने हनुमान गढ़ी और अयोध्या राम मंदिर के दर्शन किए।
सीएम योगी ने राम मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम की आरती करने के साथ पूजा-अर्चना की।
श्रीरामजन्मभूमि पथ से सटे सुग्रीव किला के जिस श्रीराजगोपुरम का सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अनावरण किया। वह 55 फीट ऊंचा है और स्थापत्य में भी बेजोड़ है। श्रीरामजन्मभूमि पथ निर्माण के दौरान सुग्रीव किला का एक प्रवेश द्वार ध्वस्त कर दिया गया था। जिसके चलते नए सिरे से गोपुरम द्वार का निर्माण कराया गया है।
सुग्रीव किला के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य ने बताया दक्षिण परंपरा में गोपुरम को प्रवेश द्वार कहा जाता है। यह एक स्मारकीय अट्टालिका होती है, गोपुरम को विमानम भी कहा जाता है। यह मंदिर के मुख्य गर्भगृह तक पहुंचने का रास्ता होता है। गोपुरम, मंदिर के स्थापत्य का अहम हिस्सा होता है ।
दक्षिण परंपरा में इस दिव्य देश यानी मंदिर का द्वार कहा जाता है। श्रीरामजन्मभूमि पथ कॉरिडोर के निर्माण के समय इस मंदिर परिसर का एक भाग शामिल हो गया था, इस वजह से प्रवेश द्वार को तोड़ना पड़ा। अब कॉरिडोर बन जाने के बाद सुग्रीव किला के प्रवेश द्वार को नए सिरे से दक्षिण भारतीय शैली में बनाया गया है।