
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी घोषित होने के बाद नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को मेरी वेशभूषा और तिलक से चिढ़ है। यह मैं इस जन्म में नहीं छोड़ सकता।
एक टीवी चैनल पर बातचीत में उन्होंने कहा कि दूसरे दलों से आए नेता कांग्रेस को कहां ले जाएंगे, यह समझ में नहीं आ रहा। इसमें कुछ ऐसे हैं, जो गीता प्रेस को गाली देते हैं।
ये भी पढ़ें – यूपी में गहराया बिजली संकट: चार उत्पादन इकाइयां ठप, बंद हुआ 1,925 मेगावाट का उत्पादन, बढ़ी कटौती
ये भी पढ़ें – ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश पर हमला: सपा ने केवल एक जाति को ही आगे बढ़ाया, पीडीए सिर्फ छलावा
कांग्रेस नेतृत्व को समझना होगा कि मोदी से लड़ना आसान नहीं है। हिंदुत्व को गाली देना कोई धर्म निरपेक्षता नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व को पूरे मामले से वाकिफ कराया गया है।