विस्तार
नागरिक एकता पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया। पार्टी के पदाधिकारियों सहित करीब ढाई सौ से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने पार्टी की सदस्यता लेने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र को जीवित रखा। भाजपा की साजिशों का मुकाबला करने की कुबत कांग्रेस में ही है।
ये भी पढ़ें – बड़ा सवाल: क्या यूपी में बिग बॉस की भूमिका में कुबूल किए जाएंगे अखिलेश? नेतृत्व का मुद्दा सुलझाना आसान नहीं
ये भी पढ़ें – लू व गर्मी कम होने पर पूर्वांचल को मथेगी सपा, शून्य से आगे बढ़ने की शुरुआत, रणभूमि में उतरेंगे दिग्गज नेता
नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान, रिज़वान अहमद, मोहम्मद नइम अंसारी, उमर खान आदि ने पार्टी का कांग्रेस में विलय करते हुए कहा कि पिछड़े, अनूसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक समाज के साथ लगातार अन्याय हो रहा है।
इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, प्रदेश महासचिव प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, रिजवान अहमद आदि मौजूद रहे।