UP Congress: Congress organization will change from state to district level, responsibility will be given to t

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव होगा। यह प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक दिखाई पड़ेगा। इसमें हर जाति व धर्म के लोगों के साथ ही युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। संगठनात्मक ढांचे में कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर की घोषणाओं की छाप दिखेगी।

कांग्रेस के नवनियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करने के पहले जिलेवार समीक्षा शुरू कर दी है। वह पूरी तरह से उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए संकल्पों को पूरा करने की तैयारी में हैं। इसके तहत संगठनात्मक ढांचे में युवाओं को तरजीह मिलेगी। साथ ही जाति व वर्गवार सभी की भागीदारी बढ़ाई जाएगी।

खास बात यह है कि पार्टी में निरंतर सक्रिय रहने वाले नेताओं को अहम जिम्मेदारी देकर हौंसला बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों एवं विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे नेताओं को मुख्य कमेटी में जिम्मेदारी देने पर विचार चल रहा है। ताकि अन्य नई पीढ़ी को फ्रंटल एवं विभागों के जरिए सियासी जमीं पर तैयार किया जा सके।

जिलों में होगा बदलाव

पार्टी सूत्रों का कहना है कि लंबे समय तक जिलों में कार्य कर चुके नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में लाने की तैयारी है। इसके जरिए जहां उनका पदोन्नति के जरिए उत्साह बढाया जाएगा वहीं दूसरे नेताओं को जिलों में कार्य करने का मौका मिलेगा।

वरिष्ठ नेताओं को दो से तीन लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी देकर उनकी उपयोगिता बढ़ाने की तैयारी है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि ज्यादातर जिलों में कौन-कौन सक्रिय कार्यकर्ता और नेता हैं, इसकी उन्हें जानकारी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव होने में सिर्फ आठ माह का वक्त है। ऐसे में जुझाई नेताओं को आगे करने की जरूरत है। प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर जिला और ब्लाक स्तर पर भी निरंतर सक्रिय रहने वालों को जिम्मेदारी दी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *