कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार की हर करतूत उजागर हो रही है। जनता त्रस्त है। सांविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। इससे जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, कांग्रेस नेता इससे डरने वाले नहीं हैं, वे डटकर जवाब देंगे।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना एक निरंकुश तानाशाह की खीज का सुबूत है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सांविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर बदले की भावना से कार्रवाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़े-   Amar Ujala Samvad : कल से सजेगा अमर उजाला संवाद का मंच, सीएम योगी और अखिलेश साहित शमिल होंगे ये बड़े चेहरे

 

ये भा पढ़े- यूपी: नौकरशाही में बड़ा बदलाव, 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला; अयोध्या सहित छह जिलों के डीएम बदले

राय ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जनता से जुड़े सवाल पूछने से घबराई भाजपा सरकार द्वेष पूर्ण कार्रवाई पर उतर आई है। हालत यह है कि प्रदेश में दलितों व बेटियों को जिंदा जलाया जा रहा है। यूपी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम है।

कांग्रेस की सदस्यता ली

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के समक्ष विभिन्न दलों से आए नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में कानपुर से सर्वेश जायसवाल, नवीन चतुर्वेदी, शैलेंद्र शुक्ला, आदित्य मेहरोत्रा, आशुतोष त्रिपाठी आदि शामिल थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *