UP: Congress preparations begin for 2027 assembly elections, party's strategy is visible in making the distric

यूप कांग्रेस का प्लान।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में अभी से जुट गई है। चुनाव से पहले संगठन की मजबूती के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है। पार्टी मुख्यालय पर बुधवार को प्रयागराज क्षेत्र के 12 जिलों के अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों के साथ संगठनात्मक रणनीति बनाई गई।

Trending Videos

प्रयागराज क्षेत्र के 12 जिलों सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी व सोनभद्र से आए अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों से उनकी रणनीति जानी गई। जिले की सियासी स्थिति और सामाजिक समीकरण पर भी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चर्चा की। सभी दावेदारों से सवाल-जवाब के जरिये उनकी काबिलियत परखी गई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद केएल शर्मा, विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. सीपी राय, संजय कपूर, मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, डॉ. उमाशंकर पांडेय, डॉ. अलीमुल्लाह खान, प्रदीप सिंह, पुनीत पाठक आदि शामिल हुए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *