bike riding miscreants pushed father of groom and ran away after robbing bag full of jewellery In Agra

UP Crime: बाइक सवार बदमाश दूल्हे के पिता को धक्का देकर जेवरात से भरा बैग लूट ले गए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की रात बरात चढ़ाई के दौरान बदमाशों ने दूल्हे के पिता से जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गया। बदमाशों ने पहले उन्हें धक्का दिया, इसके बाद बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला।

बरात चढ़ाई का कार्यक्रम चल रहा था

घटना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी मार्ग स्थित बीडी गार्डन के बाहर की है। आवास विकास कालोनी निवासी प्रेमवीर मिश्रा के छोटे बेटे विचित्र की शादी थी। उनके बड़े बेटे विवेक मिश्रा ने बताया कि बरात बिचपुरी मार्ग स्थित बीडी गार्डन में आई थी। रविवार की रात करीब 10 बजे बरात चढ़ाई का कार्यक्रम चल रहा था। गेट पर बराती खड़े हुए थे। 

यह भी पढ़ेंः- बिखर गए दुल्हन के सपने: दूल्हे का फरमान, बोला- दोस्तों के बीच होगी किरकिरी, कार नहीं तो शादी नहीं;

बाइक पर आए दो बदमाश

पिता के हाथ में जेवरात से भरा बैग लगा हुआ था। तभी बाइक पर दो बदमाश आए। पिता को धक्का दिया। वह गिर पड़े। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने हाथ में लगा बैग छीन लिया। इसके बाद आगे की तरफ भाग निकले। बरातियों ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश नहीं पकड़े जा सके। 

यह भी पढ़ेंः- पैसों के लिए माता-पिता को मार डाला: बेटे ने रोका और मार दी गोली; पत्नी व साले ने दिया साथ…ऐसे रची

पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है

सूचना पर पुलिस पहुंच गई। मैरिज होम पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बाइक की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। बैग में लाखों के जेवरात बताए गए हैं। थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची। जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *