
पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतका के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार सुबह शराब पीने से मना करने पर सनकी युवक ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। जल्दबाजी में वह तमंचा भी मौके पर ही फेंक गया। सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
शराब पीने का आदी है बहनोई
घटना मलावन थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव की है। गांव निवासी संतोष कुमार की शादी फर्रुखाबाद जिला के नबावगंज थाना क्षेत्र के नगला चंदन गांव निवासी रोहिताश ने बहन नीतू देवी के साथ हुई थी। नीतू के भाई ने बताया कि बहनोई संतोष शराब पीने का आदी है। वह संपत्ति बर्बाद करता चला जा रहा है। घर की आर्थिक स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- UP News: गर्लफ्रेंड के साथ किया गलत काम, दोस्तों को शेयर हो गया पूरा वीडियो, शर्म से पानी-पानी हुआ