
यूपी के मैनपुरी में एकतरफा आकर्षण में एक सिरफिरे ने शनिवार को रानी मंदिर में पूजा कर रही बीएससी की छात्रा को तीन गोलियां मार दीं। गंभीर हालत में युवती को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है। घायल युवती का नाम दिव्यांशी राठौर (21) है। पुलिस ने वारदात के तीन घंटे में ही आरोपी राहुल दिवाकर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी हंसता हुआ नजर आया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि फिल्म सैयारा देखने के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
एकतरफा आकर्षण, सनक में राहुल बना खलनायक
बीएससी में पढ़ने वाली दिव्यांशी के चचेरे भाई यश राठौर ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल दिवाकर उनके घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गली में ही रहता है। पेशे से कार ड्राइवर आरोपी उनकी बहन से एकतरफा आकर्षित था। बहन ने उससे बात करने से मना कर दिया था। दो साल पहले भी उसने इसी सनक में उनके परिवार की गाड़ी पर गोलियां चलाई थीं हालांकि तब इस मामले में समझौता हो गया था।
यश ने बताया कि उसके चाचा और दिव्यांशी के पिता सुशील कुमार की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। परिवार में चाची पूनम राठौर और उनकी चार बेटियां हैं। इनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। अन्य तीन अविवाहित हैं। दिव्यांशी तीसरे नंबर की है। वह बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है।