loader


यूपी के मैनपुरी में एकतरफा आकर्षण में एक सिरफिरे ने शनिवार को रानी मंदिर में पूजा कर रही बीएससी की छात्रा को तीन गोलियां मार दीं। गंभीर हालत में युवती को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है। घायल युवती का नाम दिव्यांशी राठौर (21) है। पुलिस ने वारदात के तीन घंटे में ही आरोपी राहुल दिवाकर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी हंसता हुआ नजर आया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि फिल्म सैयारा देखने के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।




Trending Videos

UP Crime News Obsessed Man Shoots BSc Student Divyanshi After 5-Year Stalking in Unrequited Love

दिव्यांशी को किया गया रेफर
– फोटो : अमर उजाला


एकतरफा आकर्षण, सनक में राहुल बना खलनायक

बीएससी में पढ़ने वाली दिव्यांशी के चचेरे भाई यश राठौर ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल दिवाकर उनके घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गली में ही रहता है। पेशे से कार ड्राइवर आरोपी उनकी बहन से एकतरफा आकर्षित था। बहन ने उससे बात करने से मना कर दिया था। दो साल पहले भी उसने इसी सनक में उनके परिवार की गाड़ी पर गोलियां चलाई थीं हालांकि तब इस मामले में समझौता हो गया था।


UP Crime News Obsessed Man Shoots BSc Student Divyanshi After 5-Year Stalking in Unrequited Love

सिरफिरा हमलावर
– फोटो : अमर उजाला


यश ने बताया कि उसके चाचा और दिव्यांशी के पिता सुशील कुमार की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। परिवार में चाची पूनम राठौर और उनकी चार बेटियां हैं। इनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। अन्य तीन अविवाहित हैं। दिव्यांशी तीसरे नंबर की है। वह बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है। 


UP Crime News Obsessed Man Shoots BSc Student Divyanshi After 5-Year Stalking in Unrequited Love

पुलिस लाइन में ट्रेनी सिपाही ने खाया जहरीला पर्दाथ
– फोटो : अमर उजाला


दिव्यांशी की परिजन शादी करना चाह रहे हैं। उसके लिए रिश्ते भी देख रहे हैं। इस बात की भनक राहुल को लग गई थी। वह दिव्यांशी पर शादी का दबाव बना रहा था लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी इसलिए मना कर देती थी।

 


UP Crime News Obsessed Man Shoots BSc Student Divyanshi After 5-Year Stalking in Unrequited Love

जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें की थीं गठित

आरोपी राहल दिवाकर की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई। करीब 11:30 बजे करहल रोड पर नगला जुला के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने राहुल को घेर लिया।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *