UP Crime Police kept siege 25 thousand bounty surrendered in court three constable suspended

25 हजार का इनामी बदमाश प्रदीप शर्मा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कमिश्नरेट के दशाश्वमेध थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच की घेराबंदी धरी ही रह गई और 25 हजार के इनामी बदमाश ने अदालत में समर्पण कर दिया। सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय अलका की अदालत ने आरोपी सूजाबाद, पड़ाव निवासी साहिल यादव को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। 

पुलिस अब साहिल को अदालत की अनुमति से कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी में है। पुलिस प्रयास करेगी कि घटना में प्रयुक्त असलहे साहिल की निशानदेही पर बरामद हो जाएं।

श्री काशी विश्वनाथ धाम से चंद कदम की दूरी पर मीर घाट के हिस्ट्रीशीटर और सपा नेता विजय यादव उर्फ विज्जू की तहरीर पर 30 जून को दशाश्वमेध थाने में पांच नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

विजय यादव के अनुसार, गुंडा टैक्स न देने पर घर में 30 जून की दोपहर में बदमाशों ने धावा बोला। फायरिंग और धारदार हथियारों से हमला कर परिवार के छह वर्ष के एक बच्चे सहित छह लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके से पकड़े गए आरोपी गोविंद यादव को एक जुलाई को जेल भेजा गया था। 

वहीं, चार आरोपियों अंकित यादव, साहिल यादव, शिवम शर्मा और शोभित शर्मा पर डीसीपी काशी जोन ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दशाश्वमेध थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस बीच साहिल ने आत्मसमर्पण कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें