
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। सरधना थाना इलाके के गांव नवाबगढ़ी में तांत्रिक असद ने गुरुवार को पड़ोस में रहने वाले उवैश (14) को घर से बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव खाली पड़े जर्जर मकान में फेंक दिया। पुलिस जांच में जुटी तो खुलासा हुआ कि आरोपी असद ने तीन माह पूर्व गांव के ही रिहान (11) की भी अगवा कर हत्या की थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रिहान के कपड़े और शव के अवशेष बरामद किए हैं। आरोपी ने तंत्र क्रिया के लिए दोनों मासूमों की हत्या की है।
पिता के पास आए पांच लाख की फिरौती का मैसेज
नवाबगढ़ी निवासी उवैश बृहस्पतिवार शाम की नमाज पढ़ने के लिए गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल भी बंद हो गया। उवैश के मोबाइल से पिता शकील के पास पांच लाख की फिरौती का मेसेज आए।
रिहान की हत्या कर शव खेत में दबाना कबूला
पुलिस ने आरोपी असद को गिरफ्तार कर पूछताछ की। असद ने उवैश और तीन माह पूर्व लापता हुए रिहान की हत्या कर शव खेत में दबाना स्वीकार किया। आरोपी के घर से रिहान के कपड़े भी बरामद हुए।