बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में 12 घंटे पहले घर से गायब यशवंत वर्मा (10) का शव सोमवार की सुबह घर से 200 मीटर दूर एक मकान के पीछे खेत में बोरी में मिला। चेहरा व सिर कीचड़ से सना हुआ था। परिजनों ने हत्या कर शव को बोरी में भरकर फेंकने का आरोप लगाया।
घटनास्थल पर एक मोबाइल और चप्पल मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी कृपाशंकर, सीओ राकेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। परिजनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
क्या है पूरा मामला
आमडारी गांव निवासी रामजी वर्मा खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पांच संतान में चार बेटी व सबसे छोटा बेटा यशवंत वर्मा कक्षा तीन में होली पथ स्कूल में पढ़ता था। रविवार देर शाम घर से गायब था। परिजनों ने समझा कि पास के गांव में आई बरात देखने गया होगा। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर रात 10 बजे थाने पर जाकर गुमशुदगी की शिकायत दी।
इसे भी पढ़ें; Mau News: बालू, नमक और पोटाश से बन रही नकली डीएपी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 100 बोरी के साथ चार गिरफ्तार
