अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर(रामपुर)
Published by: विमल शर्मा

Updated Sat, 12 Jul 2025 08:27 PM IST


दलित युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया। आठ जुलाई को सूरज पर लाठी-डंडों और सरिए से हमला किया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।


UP: Dalit youth killed in Rampur, two accused arrested after encounter with police, know the whole matter

बिलासपुर पुलिस की हिरासत में आरोपी
– फोटो : पुलिस


loader



विस्तार


Trending Videos

मारपीट में घायल ग्राम भैंसिया ज्वालापुर निवासी दलित युवक की मौत के बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात दो आरोपी युवकों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया जो जिला अस्पताल में भर्ती है।

आठ जुलाई को ग्राम भैंसिया ज्वालापुर निवासी दिवंगत मोहन लाल के पुत्र रंजीत ने ग्राम सकटुआ निवासी तीन लोगों को नामजद करते हुए आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि उसका भाई सूरज (19) को नैनीताल हाईवे पर आठ युवकों ने लाठी डंडों व सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया था।

सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने घटना में नामजद इमरान व रिजवान निवासी ग्राम सकटुआ और प्रकाश में आए ग्राम टैमरा निवासी नितिन को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद शुक्रवार की रात सूरज की रुद्रपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *