UP: Dates of half yearly examination announced in council schools, result will be distributed on December 30,

school
– फोटो : amar ujala graphics

विस्तार


 प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इसके अनुसार कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की छमाही परीक्षा 23 से 28 दिसंबर के बीच (किसी एक दिन में) आयोजित की जाएंगी। 29 दिसंबर तक कॉपियों का मूल्यांकन व 30 दिसंबर को परीक्षाफल जारी कर, प्रगति रिपोर्ट वितरित किया जाएगा।

Trending Videos

शिक्षा मंत्रालय की ओर से परख राष्ट्रीय सर्वे व प्रदेश स्तर पर निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) के आयोजन की वजह से इस बार छमाही परीक्षाएं अपेक्षाकृत थोड़ी देर से हो रही हैं। प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे 1.52 करोड़ छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जिला स्तर पर समय-सारिणी व निर्देश 14 दिसंबर तक भेजे जाएंगे।

परीक्षा के लिए डायट के माध्यम से बीएसए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करके बीईओ को उपलब्ध कराएंगे। बीईओ इसे विद्यालय स्तर पर पहुचाएंगे। विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड व प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी कराकर छमाही परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा एक की छमाही परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक दोनों परीक्षा होगी। यह 50-50 नंबर की होगी। वहीं कक्षा चार व पांच में लिखित व मौखिक दोनों परीक्षा होगी। यह 70-30 नंबर की होगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के उप शिक्षा निदेशक डॉ. संजय उपाध्याय ने कहा है कि कक्षा छह से आठ की पूरी परीक्षा लिखित होगी। छमाही परीक्षा में बहुविकल्पीय, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय सवाल होंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगी। उन्होंने कहा है कि परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन का कार्य भी जारी रहेगा। परीक्षा परिणाम जारी करने के दिन छात्र-अभिभावक बैठक करके जानकारी दी जाएगी। परीक्षा के लिए जिलों के बीएसए व प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *