अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: ishwar ashish

Updated Fri, 15 Nov 2024 11:40 AM IST

गंगा स्नान के लिए नदी में उतरे दो बच्चे डूब गए जबकि एक की मौत हो गई। दूसरे का पता नहीं चल सका है। मां को बेहोशी की हालत में नाविकों ने गंगा से निकाला है।


loader

UP: Death in accidents on Kartik Purnima 2024.

डलमऊ का हादसास्थल व अपने परिजनों के साथ आयुष।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


रायबरेली के डलमऊ-फतेहपुर के पर गंगा पुल के नीचे कार्तिक पूर्णिमा पर मां के साथ स्नान करने आए दो बच्चे डूब गए। बच्चों को बचाने में मां ने भी गंगा में छलांग लगा दी। इसी बीच जब नाविकों की नजर पड़ी तो वह मदद के लिए नाव लेकर निकले। घटना में एक बच्चे की मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे का पता नहीं लग सका है। महिला को नाविकों ने बेहोश हालत में गंगा से निकाल लिया, जिसका सीएचसी पर इलाज चल रहा है। 

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना अंतर्गत बारी गांव निवासी दिलीप की पत्नी छेदाना शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर अपने तीन बच्चों हिमांशु (12), पियूष (9) और आयुष (7) के साथ डलमऊ और फतहेपुर सीमा को जोड़ने वाले गंगा पुल के दक्षिणी छोर पर गंगा में स्नान के लिए पहुंची थी। इस दौरान हिमांशु और पियूष ने गंगा में स्नान के लिए छलांग लगाई तो दोनों गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे, यह देख मां छेदाना भी बच्चों के बचाने के  लिए गंगा में कूद गई।

इस पर दूर से नाविकों की नजर पड़ी तो वह मदद के लिए दौड़े और प्रयास कर हिमांशु और छेदाना को पानी से बाहर निकाला लेकिन हिमांशु की मौत हो चुकी थी, वहीं छेदाना बेहोश थी। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। पियूष का पता नहीं लग सका है। जबकि आयुष ने गंगा में छलांग नहीं लगाई थी तो वह बच गया। इस घटना के बाद फतेहपुर के हुसैनगंज की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, डलमऊ पुलिस ने बताया कि मामला हुसैनगंज थाना का है। गंगा के जिस छोर पर घटना हुई वह फतेहपुर का है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *