लखनऊ के डालीबाग में माफिया मुख्तार के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने 72 फ्लैटों की मांग बहुत है। पंजीकरण खुलने के महज तीन दिन के अंदर 1,703 लोगों ने फॉर्म खरीदे हैं और 58 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर पंजीकरण राशि भी जमा कर कर दी है। पंजीकरण अभी तीन नवंबर तक चलेगा।
