UP: Dense fog seen in 24 districts of the state, possibility of continuous rain for three days, Meteorologica

यूपी में बारिश की चेतावनी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। आज प्रदेश के कई हिस्सों में दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई। बुधवार को लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रही। इससे तापमान में मामूली गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसकी वजह दक्षिणी हरियाणा के ऊपर विकसित हुआ चक्रवाती परिसंचरण बताया है।

Trending Videos

फरवरी का आगाज बूंदाबांदी से होने वाली है। एक फरवरी से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी कराएगा। वर्तमान में इसकी स्थिति पश्चिमी अफगानिस्तान के ऊपर बताई जा रही है। वहीं, तीन फरवरी से प्रदेश में एक और विक्षोभ सक्रिय होगा, जो पूरे यूपी में तीन से छह फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश कराएगा। यह इस साल का अब तक का सबसे शक्तिशाली विक्षोभ होगा, जो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर पूरब से लेकर पश्चिम तक तीन दिनों तक बारिश कराएगा।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है। बुधवार को ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। रात में गलन बरकरार रही। तराई इलाकों में अभी दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि एक फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिम में बूंदाबांदी के बाद एक और शक्तिशाली विक्षोभ प्रदेश भर में तीन से छह फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश कराएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *