UP: Dense fog since morning in these 25 districts of the state including Lucknow, Meteorological Department is

यूपी का मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। हवा में गलन ठिठुरन के साथ ही पूरब से पश्चिम तक छाया हुआ घना कोहरा लोगों की परेशानी और बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक, दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त के बाद सोमवार के बाद ठंड में फिर से इजाफा होगा। इसकी वजह एक और नया विकसित हो रहा पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है।

Trending Videos

शनिवार को प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस और 25 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। तापमान में उतार चढ़ाव के बीच सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में बूंदाबांदी के आसार हैं।

शुक्रवार को प्रदेश के तराई इलाकों समेत पश्चिम में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, इटावा समेत 18 जिलों में मौसम विभाग की ओर से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि इधर दो तीन दिन, दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार से फिर से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। 6 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं।शुक्रवार को 4.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर और इटावा सबसे ठंडा रहा। झांसी में सर्वाधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *