
यूपी के कार्यवाहक डीजीपी आर के विश्वकर्मा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
डीजीपी आरके विश्वकर्मा की सेवानिवृत्ति में कुछ घंटे बाकी होने तक राज्य सरकार की ओर से पुलिस विभाग के नये मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजा जा सका। इन हालात में दो दिन बाद फिर कार्यवाहक डीजीपी से काम चलाना पड़ सकता है।
चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत डीजी सीबीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। प्रदेश के नये पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना है।
ये भी पढ़ें – विधान परिषद उपचुनाव: लोकसभा चुनाव के नए सियासी समीकरणों के संकेत, अपने-अपने गठबंधन को बचाए रही BJP-सपा
ये भी पढ़ें – विधान परिषद उप चुनाव से साफ हुई लोकसभा चुनाव के गठबंधन की तस्वीर
सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद प्रस्ताव भेजने पर निर्णय नहीं हो सका है। गृह विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। बताते चलें कि डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इससे पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।