यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने बुधवार को इस बाबत जारी निर्देश में कहा कि इस दौरान महत्वपूर्ण आयोजनों व कार्यक्रमों जैसे तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकी आदि को सूचीबद्ध कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए फोर्स की प्रभावी तैनाती की जाए। एंटी-सैबोटॉज चेकिंग के साथ सभी कार्यक्रम स्थलों पर प्रवेश एवं निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएं।
डीजीपी ने निर्देश दिया कि सभी जिलों के प्रवेश द्वारों और रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, सिनेमाहाॅल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन के स्थान, शॉपिंग माल, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। सभी सीसीटीवी क्रियाशील रखें। माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन एवं अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए और इनकी उड़ान प्रतिबंधित करें।
प्रतिबंधित संगठनों तथा आतंकवादी संगठनों की गतिविधि पर गहन निगरानी एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए। अन्य प्रदेशों के सीमावर्ती जिलों से अवांछनीय तत्वों, संगठनों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखें। जन्माष्टमी से संबंधित सभी आयोजनों में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या का आंकलन करते हुए सुरक्षा एवं यातायात प्रबंध करें। यह कार्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने निर्देशन में किया जाए। शोभायात्रा, जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाए।