डीजीपी प्रशांत कुमार ने ईद-उल फितर, चैत्र नवरात्र, रामनवमी आदि त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के कप्तानों को सेक्टर व जोन में मजिस्ट्रेट एवं समकक्ष पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाने को कहा। साथ ही, अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस पिकेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया।

Trending Videos

डीजीपी ने संवेदनशील स्थानो पर रूफटॉप ड्यूटी लगाने, ड्रोन कैमरों के माध्यम से मिश्रित एव॔ संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने, जुलूस के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर और अधिक सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार मॉनिटरिंग करने, असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनका खण्डन करने का निर्देश भी दिया। खासकर चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत अयोध्या, मिर्जापुर, बलरामपुर, वाराणसी आदि जगहों पर उच्च कोटि की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

सीएम ने चैत्र नवरात्र व झूलेलाल जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव सम्वत्सर, चैत्र नवरात्र व झूलेलाल जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व मंगलमय भविष्य की कामना भी की है। अपने संदेश में सीएम ने कहा है कि बासंतीय नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है।

इसमें उपवास, प्रार्थना व ध्यान का विशेष महत्व है। बासंतीय नवरात्र की प्रतिपदा से ही नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है। इस समय मौसम में बदलाव भी होता है। इसलिए धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी नवरात्रि का महत्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र का पर्व हमारे जीवन में एक नई उमंग, नये उत्साह के साथ-साथ समाज और देश के प्रति रचनात्मक सोच पैदा करता है।

शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यां के प्रति हो, नवरात्र के अवसर पर हम सभी को यही संकल्प लेना चाहिए। वहीं भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल ने सद्भाव और एकता का संदेश देकर समाज को एक नई राह दिखाई। वर्तमान परिवेश में भगवान झूलेलाल का संदेश और अधिक प्रासंगिक हो गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *