{“_id”:”67939455a33984335603f51c”,”slug”:”up-dgp-warns-keep-a-close-eye-on-banned-terrorist-organizations-on-republic-day-check-malls-and-hotels-2025-01-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: डीजीपी ने किया आगाह, गणतंत्र दिवस पर प्रतिबंधित-आतंकवादी संगठनों पर रखें पैनी नजर, चेक करें मॉल और होटल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार – फोटो : amar ujala
विस्तार
डीजीपी प्रशांत कुमार ने गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज, जिलों के पुलिस कप्तान और रेलवे अधिकारियों को गणतंत्र दिवस और महाकुंभ के दृष्टिगत उच्च स्तर की सतर्कता बरतने को कहा है।
Trending Videos
डीजीपी ने निर्देश में कहा कि प्रदेश एवं जिलों के समस्त प्रवेश द्वारों पर लगातार चेकिंग की जाए। सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखा जाए। गणतंत्र दिवस के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, आयोजनों यथा तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकी आदि के आयोजकों से पूर्व से ही वार्ता कर भीड़ का आंकलन करके पर्याप्त सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएं।
मार्ग में पड़ने वाली इमारतों पर रूफ-टाॅप ड्यूटी भी लगाएं। रेलवे, मेट्रो, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएं तथा एंटी सबोटॉज चेकिंग कराई जाए। रेल, सड़क एवं हवाई आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाए रखा जाए।