दीपावली पर लखनऊ आने वालों को ट्रेनों से मायूसी हाथ लगी। यात्रियों ने विमानों का सहारा लिया लेकिन रविवार को मुंबई से आने वाली डायरेक्ट उड़ानें फुल हो गईं। यात्रियों को महंगी कनेक्टिंग फ्लाइटों के सहारे लखनऊ तक पहुंचना पड़ा। वहीं सोमवार को दिल्ली, मुंबई से आने वाली उड़ानें सस्ती हैं।
दीपों का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। ऐसे में दिल्ली व मुंबई में रहने वालों के लखनऊ आने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। ट्रेनों में सीट नहीं मिलने पर यात्रियों ने विमानों से सफर किया। लेकिन मुंबई से लखनऊ आने वाले मुसाफिरों को डायरेक्ट उड़ानें नहीं मिलीं। सभी उड़ानें फुल हो गईं। ऐसे में उन्हें कनेक्टिंग उड़ानों के सहारे लखनऊ पहुंचना पड़ा। यह फ्लाइटें उन्हें काफी महंगी पड़ीं।
ये भी पढ़ें – रामनगरी पहुंचे प्रभु श्रीराम, 29 लाख दीये जलाकर किया गया स्वागत; गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें – अयोध्या में लगातार नौंवी बार दीपोत्सव का आयोजन, तस्वीरों में देखें भव्य रामनगरी की निराली छटा
रविवार को इंडिगो की मुंबई से रात पौने बारह बजे रवाना होने वाली कनेक्टिंग उड़ान का टिकट 25397 रुपये में बिका। यह दिल्ली के रास्ते अमौसी एयरपोर्ट पहुंची। ऐसे ही अकासा एयर की रात पौने बारह बजे की कनेक्टिंग उड़ान 24215 रुपये, एयर इंडिया की रात सवा दस बजे की उड़ान 23303 रुपये तक पहुंच गई। इतना ही नहीं सोमवार को दीपावली पर इंडिगो की मुंबई से लखनऊ की सीधी उड़ान 12361 रुपये में मिल रही है, जोकि पिछले दिनों 26 हजार रुपये के पार चल रही थी। ऐसे ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की रात 9ः40 बजे की उड़ान 12360 रुपये में मिल रही है। आम दिनों की तुलना में यह उड़ानें कुछ सस्ती मिल रही हैं।
15408 में बिका दिल्ली-लखनऊ का विमान टिकट
रविवार को दिल्ली से लखनऊ की इंडिगो की रात 8ः20 बजे की सीधी उड़ान 11466 रुपये में बिकी। एयर इंडिया की रात साढ़े नौ बजे की कनेक्टिंग उड़ान 15408 रुपये तक पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर सोमवार को दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की शाम 5ः40 बजे की सीधी उड़ान महज 3859 रुपये में मिल रही है। इंडिगो की ही शाम 6ः50 बजे की सीधी उड़ान 3859 रुपये, एयर इंडिया की शाम सात बजे की फ्लाइट 5902 रुपये में मिल रही है।