
गृह मंत्री अमित शाह
विस्तार
{“_id”:”6973af0993aba518fc074427″,”slug”:”amit-shah-will-inaugurate-up-diwas-shubhanshu-alakh-pandey-will-honored-including-five-with-up-gaurav-samman-2026-01-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP Diwas: अमित शाह होंगे शामिल, शुभांशु शुक्ला… अलख पांडेय समेत पांच को यूपी गौरव सम्मान से करेंगे सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

गृह मंत्री अमित शाह
राजधानी लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय यूपी दिवस का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे एक जिला, एक व्यंजन (ओडीओसी) और सरदार पटेल औद्योगिकी क्षेत्र योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा सीएम युवा योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच जिलों को पुरस्कृत भी करेंगे।
इस अवसर पर गृहमंत्री राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वे राष्ट्र प्रेरणा संग्रहालय और शिल्प मेला, ओडीओसी व्यंजन मेला, विकसित भारत व विकसित उत्तर प्रदेश पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन व भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शामिल होंगे।