कानपुर में काजल किन्नर और ममेरे भाई देव की हत्या की गुत्थी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी नहीं सुलझ पाई है। पुलिस ने पंचनामे में गला घोंटकर हत्या किए जाने का अनुमान लगाया था लेकिन शव पुराने होकर गल जाने से पोस्टमॉर्टम में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इस पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है।

loader

वहीं, पुलिस की जांच में पता चला है कि काजल खुद को किन्नर कहलाना पसंद नहीं करती थी। इसलिए उसने लड़की बनने के लिए मुंबई के अस्पताल में चेहरे की सर्जरी करई थी।

 




Trending Videos

UP Double Murder Transgender and cousin Kajal had facial surgery to become girl Report on three close friends

Kanpur Double Murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इसमें करीब तीन लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। वहीं, मैनपुरी के किसनी थाना के धरमंगतपुर से आई काजल की मां गुड्डी ने तीन करीबियों आलोक उर्फ गोलू, आकाश और हेमराज उर्फ अजय पर हत्या का आरोप लगा हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 


UP Double Murder Transgender and cousin Kajal had facial surgery to become girl Report on three close friends

जानकारी देते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला


शनिवार रात रिटायर्ड फौजी अभिमन्यु सिंह के मकान में किराये पर रहने वाली किन्नर काजल का शव दीवान में और उसके ममेरे भाई देव का शव पास में जमीन पर पड़ा मिला था। कपड़े अस्त व्यस्त थे और कमरे में शराब की खाली बोतलें और दो गिलास भी रखे मिले थे। 


UP Double Murder Transgender and cousin Kajal had facial surgery to become girl Report on three close friends

देव की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


देविका का प्रेमी हेमराज बढ़ा रहा था नजदीकियां

पुलिस को जांच में पता चला है कि काजल का पूर्व प्रेमी आलोक है जबकि इन दिनों आकाश उसके साथ रहता था। वहीं उसकी किन्नर साथी देविका का प्रेमी हेमराज भी इन दिनों काजल से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। 


UP Double Murder Transgender and cousin Kajal had facial surgery to become girl Report on three close friends

किन्नर काजल की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हेमराज शादीशुदा है। उसकी पत्नी ने देविका के साथ संबंध का पता चलने झगड़ा किया था। इसके बाद वह काजल से नजदीकी बढ़ा रहा था। हत्या की बात सामने आने के बाद से सभी लापता हैं।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *