चन्द्रभान यादव, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र

Updated Wed, 23 Jul 2025 06:40 AM IST

Monsoon IN UP: सावन के महीने के बीच प्रदेश के 29 जिले ऐसे हैं जहां सूखे जैसे हालात हैं। देवरिया सहित पूर्वांचल के 13 जिले इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 

 


UP: Drought-like conditions in 29 districts of the state, crops likely to be affected; Agriculture Department

कुछ जिलों में औसत से कम हुई है बारिश।
– फोटो : पीटीआई


loader



विस्तार


प्रदेश के 29 जिलों में बादलों की बेरूखी है। देवरिया सहित पूर्वांचल के 13 जिले सर्वाधिक प्रभावित हैं। ऐसे में खरीफ सीजन में उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। बादलों की बेरूखी देख कृषि विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगी हैं। ऐसे में सिंचाई और ऊर्जा विभाग से गुहार लगाई गई है।

Trending Videos

प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष 99 फीसदी धान की नर्सरी तैयार है। खेत में पानी नहीं होने की वजह से 65 फीसदी ही रोपाई हो पाई है। मक्का 62 फीसदी, बाजरा 32 फीसदी, अरहर 52 फीसदी, मूगफली 31 फीसदी और तिल 54 फीसदी ही बोया जा सका है। जौनपुर के किसान जमुना प्रसाद का कहना है कि बारिश नहीं होने से 10 के बजाय अभी तक दो बीघा ही धान की रोपाई हो पाई है। ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। कुछ ऐसी ही शिकायत आजमगढ़ के ढेमा के किसान विश्व विजय सिंह भी करते हैं। वह बताते हैं कि अभी तक नहरों में पानी नहीं है। देवरिया के मनीष सिंह कहते हैं कि उनके यहां खेत में धूल उड़ रही है। बादलों ने बेरूखी दिखाई तो नहरों में भी पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में ज्यादातर खेत खाली पड़े हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *