UP: Due to fog, visibility became zero in many districts, mercury dropped, warning of heavy fog in these distr

यूपी में कोहरा।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


प्रदेश के तराई इलाकों में बृहस्पतिवार को भी कोहरे का असर दिखा। घने कोहरे की वजह से श्रावस्ती में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। वहीं कुशीनगर में दृश्यता 50 मीटर व मुरादाबाद में 100 मीटर तक सिमट कर रह गई। पछुआ के असर से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सुबह व शाम को हवा में ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए 20 से ज्यादा इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले कुछ दिन मौसम व तापमान में लगभग स्थिरता रहेगी। इसके बाद प्रदेश में पुरवाई चलेगी और इसके असर से प्रदेश भर में घना कोहरा देखने को मिलेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *