{“_id”:”68fa22c59b416fd7660f2ae8″,”slug”:”up-due-to-the-disturbance-in-the-bay-of-bengal-the-weather-in-the-state-will-change-rain-is-expected-in-man-2025-10-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP Weather: बंगाल की खाड़ी में आज से हलचल, प्रदेश में बदलेगा मौसम, 29 अक्तूबर से कई जिलों में बारिश के आसार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Weather in UP: यूपी में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। बीते दो दिनों से मौसम में उमस बढ़ने की वजह से बारिश के असार बन रहे हैं।
यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर माैसम में बदलाव की आहट है। माैसम विभाग का कहना है कि 24 अक्तूबर से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हो रहा है। इसके असर से आगामी 29 अक्तूबर से वाराणसी समेत प्रदेश के पूर्वी- दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना है।
Trending Videos
पूर्वानुमान है कि आगामी तीन से चार दिनों तक दिन के तापमान में कोई विशेष गिरावट के आसार नहीं है। वहीं 24 अक्तूबर से पूर्वा हवाओं के मद्धिम पड़ने से अगले चार दिनों में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है।
बृहस्पतिवार को तराई इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन में धूप खिली और प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन में गर्माहट रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि रेडिएटिव कूलिंग (विकिरणीय शीतलन) की वजह आने वाले तीन-चार दिनों में रात के तापमान में लगभग 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी।