UP: Eight died due to lightning in districts around Kanpur

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बुंदेलखंड और कानपुर के आसपास जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का दौर बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। इस बीच बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौतें फतेहपुर में हुईं, जहां पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों में बांदा, जालौन और कन्नौज के भी तीन लोग शामिल हैं।

फतेहपुर के मलवां थाने के कुरुस्तीकलां गांव में रामभरोसे सिंह के खेत में धान रोपाई के लिए गांव की रामकुमारी (48), कुसुमा देवी (35), गोमती देवी (34), शिवानी (22), पूजा (24) और सूरज पाल गए थे। करीब 11 बजे बारिश के दौरान बिजली गिरने से रामकुमारी, कुसुमा, गोमती की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीनों बुरी तरह झुलस गए। कुछ दूर खेतों पर काम कर रहे किसान हादसा देखकर दौड़े और सभी को खेत से बाहर निकाला। पुलिस ने झुलसे तीनों लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *