न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 20 Jul 2025 11:18 PM IST

Kanpur News: मां के निधन के बाद पिता ने भी बेटी का साथ छोड़ दिया। नाना बच्ची के विधिक संरक्षक हैं।


UP: Eight-year-old Kashish found her mother's home

जनता दर्शन में नाना के साथ पहुंची कशिश
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


कई स्थानों पर भटकने के बाद जनता दर्शन में जिलाधिकारी के सामने पहुंची किदवईनगर बगाही निवासी आठ वर्षीय कशिश को उसकी मां का घर मिल जाएगा। उसकी दिवंगत मां का मकान उसके नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं कशिश की देखभाल का अधिकार भी उसके नाना को मिल गया है।

Trending Videos

दरअसल कशिश की मां का निधन कुछ समय पहले हो गया था। बाद में पिता ने दूसरी शादी कर कशिश को अपनाने से इन्कार कर दिया। इस पर कशिश की जिम्मेदारी उसके नाना चंद्रभान पांडेय पर आ गई। नाना की इच्छा थी कि 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केडीए से बेटी को मिला मकान उनकी नातिन के नाम आ जाए। डीएम ने मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को दी जाए। वहां से किशोर न्याय अधिनियम के तहत कशिश के नाना चंद्रभान पांडेय को उसका विधिक संरक्षक घोषित किया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *