Kanpur News: मां के निधन के बाद पिता ने भी बेटी का साथ छोड़ दिया। नाना बच्ची के विधिक संरक्षक हैं।

जनता दर्शन में नाना के साथ पहुंची कशिश
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”687d2b122fd2a29fec0db82b”,”slug”:”up-eight-year-old-kashish-found-her-mother-s-home-2025-07-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: आठ वर्षीय कशिश को मिला मां का घर, जनता दर्शन में मामला आने पर जिलाधिकारी ने दिखाई तत्परता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जनता दर्शन में नाना के साथ पहुंची कशिश
– फोटो : अमर उजाला
कई स्थानों पर भटकने के बाद जनता दर्शन में जिलाधिकारी के सामने पहुंची किदवईनगर बगाही निवासी आठ वर्षीय कशिश को उसकी मां का घर मिल जाएगा। उसकी दिवंगत मां का मकान उसके नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं कशिश की देखभाल का अधिकार भी उसके नाना को मिल गया है।
दरअसल कशिश की मां का निधन कुछ समय पहले हो गया था। बाद में पिता ने दूसरी शादी कर कशिश को अपनाने से इन्कार कर दिया। इस पर कशिश की जिम्मेदारी उसके नाना चंद्रभान पांडेय पर आ गई। नाना की इच्छा थी कि 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केडीए से बेटी को मिला मकान उनकी नातिन के नाम आ जाए। डीएम ने मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को दी जाए। वहां से किशोर न्याय अधिनियम के तहत कशिश के नाना चंद्रभान पांडेय को उसका विधिक संरक्षक घोषित किया गया।