UP Election Result 2024 SP breach in Kshatriya dominated villages BJP lost Firozabad know reason

अक्षय यादव और शिवपाल यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा की बात करें तो क्षत्रिय बहुल गांवों में सपा प्रत्याशी सेंधमारी करने में सफल रहे। हालांकि भाजपा ने इन बूथों पर जीत हासिल करने के साथ विधानसभा क्षेत्र को भी जीतने का काम किया है। लेकिन यदि वोटों में बिखराव नहीं होता तो शायद इस विधानसभा से जीत का अंतर काफी बढ़ने की संभावना थी। लेकिन भाजपा के नेताओं को अपनी खामियों को समझने में शायद देरी हो गई। इसी का लाभ सपा प्रत्याशी को मिला है।

टूंडला विधानसभा के नारखी की बात करें तो यहां चार बूथों पर सपा एवं भाजपा के प्रत्याशियों को लगभग बराबर मत मिला है। बूथ संख्या 327 से 330 में सपा को 1043 तो भाजपा यहां 1045 मत प्राप्त कर सकी। बसपा ने 529 वोट पाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप के गांव की बात करें तो हुसैनपुर के बूथ संख्या 223 पर भाजपा प्रत्याशी को 478 मत पाकर जीत हासिल की है। लेकिन यहां सपा प्रत्याशी 44 व बसपा 26 मत पाने में सफल रहे। ओखरा के बूथ संख्या 317 व 318 बूथ की बात करें तो यहां सपा 351 एवं भाजपा 621 मत पाने में सफल रही। बसपा को 90 वोट मिले है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *