{“_id”:”688abeaaaeace3b41b0e11e8″,”slug”:”up-energy-minister-ak-sharma-warns-electricity-workers-says-the-era-of-verbal-orders-is-over-now-there-wil-2025-07-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की बिजली कर्मियों को चेतावनी, कहा- खत्म हुआ मौखिक आदेश का दौर; अब होंगे लिखित आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Energy Minister AK Sharma: यूपी में बिजली कर्मियों और ऊर्जा मंत्री के बीच चल रहे तनाव के बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि अब कर्मचारियों को मौखिक नहीं लिखित आदेश दिए जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को पाॅवर कॉर्पोरेशन और निगमों के वरिष्ठ अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी की जिम्मेदारी तय है, अब कार्रवाई की जाएगी। कॉर्पोरेशन और निगमों को चेताया कि बार-बार मौखिक आदेश दिए गए हैं। अब लिखित में आदेश दिए जाएंगे। उन्होंने एक पत्र के जरिये कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान भी दिलाया है। कहा कि छोटे-छोटे बकाया होने पर और उपभोक्ता द्वारा तुरंत बिल जमा करने की तैयारी बताने पर भी कनेक्शन काट दिया जा रहा है। ऐसा करने वाले बिजलीकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह कुछ लोगों का बिल बकाया होने पर पूरे फीडर या गांव की लाइन काट दी जाती है। यह गलत है। आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए।