UP: Energy Minister gave strict orders, said - there should be no unnecessary power cuts anywhere during extre

बिजली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप चल रहा है, गर्मी में आमजन को परेशानी न हो, इसके लिए कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए। जहां पर भी विद्युत आपूर्ति संबंधी व्यवधान उत्पन्न हो, उसका जल्द निराकरण करें। ट्रांसफार्मर जलने, बिजली तार टूटने, लो वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाए।

शुक्रवार को शक्ति भवन में प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी डिस्काम में पर्याप्त ट्राली ट्रांसफार्मर की उपलब्धता हो, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर जल्द आपूर्ति बहाल की जा सके। उन्होंने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया कि शटडाउन की अवधि 02 घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए। ज्यादा भार वाले फीडरों में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाएं। छोटे बकायदारों के कनेक्शन काटने के बजाय बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी उपभोक्ताओं के प्रति अपने व्यवहार और कार्यशैली में सुधार लाएं। सभी अधीक्षण और अधिशासी अभियंता अपने क्षेत्रों में जनप्रतिधियों से संवाद कर विद्युत व्यवस्था में सुधार संबंधी सुझाव प्राप्त कर विद्युत सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही करे। विद्युत संबंधी प्राप्त जन शिकायतों को निर्धारित समय में निस्तारण भी किया जाए। व्यवसायिक व औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत अपूर्ति के साथ ही राजस्व वसूली पर भी विशेष ध्यान दें।

मंत्री शर्मा ने कहा कि असेसमेंट बिलिंग और अधिकारियों व कर्मचारियों में व्यवहार में सुधार जरूरी है। ऐसी कोई भी शिकायत न हो, जिसमें किसी भी उपभोक्ता से दुर्व्यवहार या गलत वसूली की गयी हो। ऐसे प्रकरण पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने कहा कि पूर्वांचल व मध्यांचल में पावर एनालाइजर बड़ी संख्या में खराब थे। प्रबन्ध निदेशक अपने यहां के भंडार गृहों का निरीक्षण कर तत्काल इसकी रिपोर्ट भेजें। बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण, डीजी विजलेंस एमके बशाल, प्रबन्ध निदेशक उत्पादन निगम रणबीर प्रसाद, प्रबंध निदेशक यूपीसीएल पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

प्रोविजनल बिल में कमी पर नोटिस

बैठक में अध्यक्ष गोयल ने सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक व वरिष्ठ अधिकारियों से प्रोविजनल बिल जारी करने में धीमी गति के लिये असंतोष जताया। डिस्काम के सभी निदेशक (कामर्शियल) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सभी डिस्काम में जो सबसे खराब राजस्व वसूली के खण्ड हैं उनके चार अधिशाषी अभियन्ताओं को चिन्हित करके कार्यवाई के भी निर्देश दिये। बैठक में गोरखपुर, प्रयागराज (प्रथम) के मुख्य अभियन्ता से अध्यक्ष ने पूंछा कि ट्रांसफार्मर आपके यहां क्यों ज्यादा खराब हो रहे हैं, इस पर ध्यान दिया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *