अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा

Updated Wed, 09 Jul 2025 12:47 PM IST

बिलारी में मजदूरों की आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों का कारोबार करने का मामला सामने आया है। एक फर्म मालिक ने आठ फर्जी फर्म बनाकर मजदूरों के नाम पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन और बैंक लेनदेन किा। जब आयकर विभाग ने मजदूरों को करोड़ों रुपये के बकाया नोटिस भेजे, तब फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।


UP: Fake firms created using workers Aadhaar cards in Moradabad, business worth crores, notice reveals

मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


मजदूरों के आधार कार्ड और आईडी के जरिए कारोबारियों ने आठ फर्जी फर्म बनाकर कर करोड़ों का कारोबार कर लिया। आरोपियों ने सरकारी धनराशि हड़पने के लिए फर्मों के अलग-अलग जीएसटी बिल भी बना लिए। मजदूरों के नाम आयकर विभाग से करोड़ों के बकाया नोटिस पहुंचने तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

Trending Videos

अदालत के आदेश के पर फर्म स्वामी और सुपरवाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बिलारी के झकड़ा निवासी राजेंद्र सिंह के प्रार्थनापत्र और अदालत के आदेश पर बिलारी थाने में केस दर्ज किया गया है। राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह मुरादाबाद के मोहल्ला नवाबपुरा स्थित एएनएस हैंडीक्राफ्ट नामक की फर्म में काम करता था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *