मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन शक्ति फेज-5 के तहत नारी सशक्तिकरण के लिए शिकोहाबाद पुलिस ने सराहनीय पहल की। नवांगतुक इंस्पेक्टर क्राइम ने बीडीएम से एमए उत्तीर्ण कर चुकीं एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से सम्मानित हुई छात्रा को एक दिन का थानेदार बनाया। छात्रा ने थानेदार बनकर सबसे पहले सरकारी गाड़ी से शहर में भ्रमण किया। उन्होंने शहर की समस्याओं को जाना। इसके बाद थाने में जनसुनवाई करते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान किया।
बीडीएम की छात्रा प्रिंसी कुमारी एमए उत्तीर्ण हैं। बड़ी बात यह है कि हिंदी साहित्य में आगरा यूनिवर्सिटी में टॉप स्थान प्राप्त किया। इसके चलते उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। नवांगतुक थाना प्रभारी प्रिंसी कुमारी ने शहर का भ्रमण करते हुए जाम की समस्याओं को देखा। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि दुकानों के बाहर खड़े रहने वाले वाहनों को यहां से हटवाया जाए। इसके अलावा दुकानदारों को भी अनाउंसमेंट करवाकर सख्त निर्देश दिए जाएं कि वह अपनी दुकानों के बाहर बेवजह वाहनों को न खड़ा करवाएं। इसके अलावा हथठेलों को लगाने के लिए एक सुनिश्चित स्थान दिलाया जाए। जहां इनका बाजार लग सके।