UP: Farmers ran to escape bull attack in Hasanpur, died after falling on the road

हसनपुर में किसान की मौत के बाद बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


हसनपुर में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान सुरेश (45) पर सांड़ ने हमला कर दिया। सांड़ के हमले से बचने के लिए दौड़े किसान की सड़क पर औंधे मुंह गिरने की वजह से मौत हो गई। मौत से परिजनों में शौक के लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

कोतवाली क्षेत्र के गांव बाटुपुरा निवासी 45 वर्षीय किसान सुरेश पुत्र रूपराम मंगलवार की रात अपने खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे। बताते हैं कि खेत में घुसे सांड़ को उन्होंने जैसे ही बाहर निकालने का प्रयास किया तो सांड़ हमलावर हो गया। वह उनकी तरफ दौड़ा। इस दौरान खुद को बचाने के लिए किसान जैसे ही दूसरी दिशा में दौड़े तो औंधे मुंह गिरकर उनकी मौत हो गई।

कुछ समय बाद परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। मौत की सूचना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक ने अपने पीछे एक बेटा और छह बेटियां छोड़ी हैं। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

हिंसक पशुओं को पकड़ने का लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जहां भी पशु बचे हुए हैं। सभी को गोशाला भिजवाया जाएगा। –पुष्कर नाथ चौधरी, एसडीएम हसनपुर

दस माह में ले चुके 15 की जान

सांड़ व अन्य छुट्टा पशु आए दिन लोगों पर हमलाकर उनकी जान ले रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसको लेकर कतई गंभीर नहीं है। एक के बाद एक लोग सांड़ के हमले का शिकार होते जा रहे हैं और अधिकारी इन्हें पकड़ने का अभियान चलाए जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। पिछले दस माह में सांड़ और अन्य छुट्टा पशुओं के हमले में 15 लोगों की जान जा चुकी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *