UP: Fog will continue amidst light sunshine, Meteorological Department has issued warning for these 20 distric

यूपी में कोहरा।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


प्रदेश में कोहरे का प्रकोप बरकरार है। हालांकि दिन में निकलने वाली धूप राहत भी दे रही है। तराई के इलाकों में रविवार की सुबह घना कोहरा होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, दिन में गुनगुनी धूप रहेगी। दिन व रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने का अनुमान है। शनिवार को मुरादाबाद में कोहरे से दृश्यता 100 मीटर तक सिमट गई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो से तीन दिन मौसम में स्थिरता रहेगी। इसके बाद तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश भर में घना कोहरा देखने को मिलेगा। शनिवार को उरई में सर्वाधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं, अयोध्या में सबसे कम 8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *