अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र

Updated Sat, 16 Nov 2024 10:11 AM IST

Effect of fog in UP: यूपी में कोहरे का असर नवंबर से ही दिख रहा है। बीते दो दिनों से पड़ रहे कोहरे का प्रभाव विमान सेवा पर भी पड़ा है। कोहरे की वजह से पांच विमानों की लैंडिंग नहीं हो पाई। 


loader

UP: Fog wreaks havoc in the state, five planes could not land in Lucknow, bright sunshine can be seen from tom

एयरपोर्ट पर कोहरा।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते दृश्यता कम रही। इससे पांच विमानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड नहीं करवाया जा सका। हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, इंदौर से पहुंचे विमान हवा में चक्कर काटते रहे, फिर उन्हें डायवर्ट कर दिया गया। कोहरा कम होने पर विमान अमौसी एयरपोर्ट पर उतारे गए। अमौसी एयरपोर्ट से खाड़ी देश दम्माम जाने वाली फ्लाईनास की फ्लाइट संख्या एक्सवाई-897 को निरस्त कर दिया गया। इसे निरस्त करने का कारण कम दृश्यता व क्रू की फ्लाइट ड्यूटी पूरी होना बताया गया। लखनऊ-नागपुर की फ्लाइट एस 9- 332 व एस 9-331 भी निरस्त कर दी गई। कुल 17 फ्लाइटें आधे घंटे से लेकर तीन घंटे तक लेट रहीं। इससे यात्रियों को असुविधा हुई।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण शुक्रवार को पांच विमान हवा में चक्कर काटते रहे। इसके बाद उन्हें जयपुर, नागपुर व वाराणसी एयरपोर्टों पर डायवर्ट कर दिया गया। हैदराबाद से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आईएक्स-2813 शुक्रवार सुबह 4ः47 बजे रवाना हुई और समय पर अमौसी एयरपोर्ट पहुंची। यहां कम दृश्यता के कारण विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *