UP: Four times the normal rainfall in the state in the last 24 hours, red alert issued for these areas today

लखनऊ में बारिश
– फोटो : amar ujala

विस्तार


प्रदेश में राजधानी समेत कई जगहों पर गुरुवार को जोरदार बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में सामान्य से चार गुना बारिश रिकार्ड की गई जबकि विभिन्न आपदाओं में 10 व्यक्तियों की जान चली गई। जालौन में दो लोगों की आकाशीय बिजली से, बांदा में दो लोगों की डूबने से जबकि अतिवृष्टि से मैनपुरी में पांच और एटा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गई जबकि देवरिया, चंदौली, गाजीपुर और महाराजगंज में सबसे कम बारिश दर्ज की गई।

Trending Videos

तराई व उत्तराखंड से सटे इलाकों में आज भी झमाझम बारिश

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बृहस्पतिवार को जमकर बारिश हुई। आगरा, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, हरदोई, बहराइच आदि इलाकों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली और जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। भारी बारिश की वजह से प्रदेश भर में दिन के तापमान में गिरावट से लोगों को ठंडक का अहसास हुआ। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए उत्तराखंड से सटे जिलों बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के तराई इलाकों समेत लगभग 15 जगहों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि बारिश के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं भी चलेंगी। सप्ताह के आखिर में मानसून की सक्रियता में सुस्ती आने के आसार हैं।

कहां कितनी हुई बारिश

बृहस्पतिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। आगरा में 52.6 मिमी, अलीगढ़ में 52.4 मिमी, मेरठ में 29.9 मिमी, मुरादाबाद में 27 मिमी, बहराइच में 24.8 मिमी, हरदोई में 23.8 मिमी, फतेहगढ़ में 19.8 मिमी, मुजफ्फरनगर में 19.2 मिमी, बस्ती में 19, कानपुर में 18.2 मिमी, बरेली में 16.8 मिमी, इटावा में 16 मिमी वाराणसी में 14.4 मिमी, लखनऊ में 12.6 मिमी, नजीबाबाद में 12 मिमी, उरई में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बृहस्पतिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो बलिया में सर्वाधिक 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं वाराणसी में 35 डिग्री और बस्ती में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो झांसी में 22.6 डिग्री, नजीबाबाद में 23 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 23.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

इन इलाकों में है भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड से सटे जिलों बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत आदि में शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के तराई इलाकों सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर के साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी है।

इन इलाकों में है गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी

शुक्रवार को गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *