
विपिन की मौत के बाद कादीपुर गांव में पहुंची पुलिस और एकत्र भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67e8da213744bc0cb305aecc”,”slug”:”up-four-youths-committed-suicide-in-muzaffarnagar-2025-03-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मुजफ्फरनगर में चार युवकों ने किया सुसाइड, दिनभर इधर से उधर दौड़ फंदे पर टंगी लाशें उतारती रही पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विपिन की मौत के बाद कादीपुर गांव में पहुंची पुलिस और एकत्र भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
सिविल लाइन व नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जनकपुरी व अमित विहार में दो छात्रों सागर धीमान (30) व सूरज (20) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिछले दस दिनों में दो छात्रों सहित आठ लोगों ने आत्महत्या की है। सागर ने यू ट्यूब पर फंदा बनाना सीखा था, उसने स्कॉलरशिप न मिलने के कारण ऐसा कदम उठाया।