दीपावली पर रेगुलर ट्रेनों में रिग्रेट होने से यात्रियों के लिए सफर का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों के भरोसे यात्रियों का सफर है। रेलवे प्रशासन 60 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाकर मुसाफिरों को राहत देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे से बोगियों, रैक की जानकारियां मांगी गई हैं।
अक्तूबर में दीपावली का पर्व मनाया जाना है। लखनऊ से दिल्ली व मुंबई रूट की ट्रेनों का रिजर्वेशन पिछले शनिवार को खुला है। अब दो महीने पहले रिजर्वेशन पीरिएड खुलता है। जबकि पहले बुकिंग चार महीने पहले होती थी। ऐसे में रिजर्वेशन शुरू होते ही रिग्रेट हो गया, जिससे यात्री न तो कन्फर्म न ही वेटिंग में टिकट पा सके। ऐसे में अब यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा रह गया है।
लिहाजा रेलवे बोर्ड यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, इसके लिए उत्तर, पूर्वोत्तर सहित सभी रेलवे जोनों से रैक व बोगियों का विवरण मांगा गया है। अनुमान के अनुसार उत्तर रेलवे के पास 750 से अधिक एवं पूर्वोत्तर के पास 280 बोगियां हैं, जिनका इस्तेमाल स्पेशल ट्रेनों में किया जा सकता है। स्पेशल ट्रेनों के चल जाने से त्यौहार पर यात्रियों की आवाजाही की राह आसान हो सकेगी।