UP girls team won title by defeating Haryana team in Jhansi

राष्ट्रीय हॉकी चैंपिनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय बालक एवं बालिका हॉकी चैंपियनशिप में बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने हरियाणा की टीम को शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वहीं शाम साढ़े पांच बजे बालक वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला यूपी और दिल्ली टीम के बीच होगा।

फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची उत्तर प्रदेश की बालिका टीम के सभी खिलाड़ी काफी जोश में नजर आए।

यूपी टीम के खिलाड़ियों ने बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए हरियाणा टीम को  2-1 से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल में जीत दर्ज करते ही उत्तर प्रदेश बालिका वर्ग की टीम ने मैदान का चक्कर लगाते हुए दर्शकों और आयोजकों का अभिवादन किया। मैच के दौरान प्रभारी क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, सुबोध खांडेकर, सुनीता तिवारी, संजीव सरावगी, बृजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *