UP: Government secondary schools will soon get more than 500 teachers, recruitment process will start soon

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया।
– फोटो : freepik

विस्तार


 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द ही 500 से अधिक शिक्षक मिल जाएंगे। लंबे समय से नियुक्ति के लिए भटक रहे लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) व प्रवक्ता संवर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन की कार्यवाही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।

Trending Videos

लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित सहायक अध्यापक 2018 व प्रवक्ता संवर्ग 2020 के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला काफी समय से लंबित चल रहा था। इसके लिए अभ्यर्थियों ने कई बार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन भी किया था। हाल ही में इस मामले में आयोग व शासन से हरी झंडी मिलने के बाद इनकी नियुक्ति की फाइल चली थी।

इसी क्रम में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार इसमें लगभग 520 चयनित अभ्यर्थियों की विद्यालयों में तैनाती होगी। प्राथमिकता के आधार पर पहले जिन विद्यालयों में नियमित शिक्षक नहीं हैं, फिर जहां एक शिक्षक हैं, फिर जहां दो शिक्षक हैं, वहां पर इनकी तैनाती की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन 23 से 27 दिसंबर तक होगा। आवेदन में किसी तरह की दिक्कत के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर 9368636558 पर संपर्क कर सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *