झांसी में झूठी आन की खातिर छोटी बहन और उसके प्रेमी की हत्या करने का आरोपी अरविंद अहिरवार पिछले करीब डेढ़ महीने से इस वारदात की प्लानिंग पुणे में बैठकर कर रहा था। रेकी के लिए अपने प्रकाश प्रजापति को तैयार कर लिया था। अपने मंसूबों के बारे में परिवार को भी बता दिया था, लेकिन परिवार ने घटना के बाद अपनी जुबान खोली। परिवार की चुप्पी की वजह से अरविंद सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने में कामयाब रहा। हालांकि 24 घंटे के भीतर ही दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए गए। 

loader

सोमवार को दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए। दो दिनों की छानबीन एवं पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने दोनों आरोपियों ने कई चौंकाने वाले राज उगले। अरविंद की बहन पुच्चू (18) को फरवरी महीने में विशाल अहिरवार (19) के साथ पुलिस ने बरामद किया था। 

 




Trending Videos

UP Honour Killing Row Man Murders Sister and Her Lover Over Dispute in Jhansi news in Hindi

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में हुई पंचायत में दोनों के अलग रहने का फैसला हुआ। विशाल को पिता हल्केराम गुजरात लेकर चला गया। अरविंद भी पुणे जाकर प्राइवेट काम करने लगा।


UP Honour Killing Row Man Murders Sister and Her Lover Over Dispute in Jhansi news in Hindi

घटना का खुलासा करते एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कुछ समय बाद अरविंद को मालूम चला कि विशाल और उसकी बहन के बीच संबंध खत्म नहीं हुए हैं। दोनों घंटों फोन पर बात करते हैं। यह बात अरविंद को नागवार गुजरी। उसने फोन पर विशाल को धमकाने की कोशिश की तो उल्टे विशाल ने अरविंद को चुनौती देते हुए कहा कि वह उसकी बहन से बात भी करेगा और शादी भी करके दिखाएगा। 

 


UP Honour Killing Row Man Murders Sister and Her Lover Over Dispute in Jhansi news in Hindi

मृतक पुच्चू का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


यह बात पूरे गांव में फैल गई। इससे अरविंद तिलमिला उठा। पुणे में रहते हुए उसने जून महीने में विशाल को खत्म करने की कसम खा ली। सबसे पहले अपने दोस्त प्रकाश को रेकी के लिए तैयार किया। 


UP Honour Killing Row Man Murders Sister and Her Lover Over Dispute in Jhansi news in Hindi

मृतकविशाल का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


विशाल के झांसी आते ही प्रकाश ने अरविंद को खबर कर दी। अरविंद तुरंत पुणे से झांसी के लिए रवाना हो गया। यहां आकर प्रकाश के साथ मिलकर उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *