धामपुर शुगर मिल की रजपुरा और असमोली यूनिट पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। 50 से ज्यादा कारों से अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई को पहुंचे हैं। पीएसी को सुरक्षा में लगाया गया है। कार्रवाई बुधवार की सुबह करीब सात बजे से शुरू हो गई थी।
दोनों यूनिट के बाहर काम करने वाले लोगों को भी रोक दिया गया है। बता दें यूनिट परिसर में ही सैकड़ों कर्मचारी रहते हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोग हर दिन बाहर से काम करने के लिए अंदर जाते हैं। सूत्रों के अनुसार दस्तावेज की छानबीन की जा रही है। धामपुर शुगर मिल की दूसरे जिलों में भी कई यूनिट हैं।
