ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि 50 फीसदी से ज्यादा बिजली चोरी वाले फीडरों को चिह्नित करें और यहां प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाएं। विजिलेंस की कार्रवाई भी की जाए। पुराने संविदाकर्मियों को हटाकर नए को तैनात किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि त्योहारों में अंधेरा या बिजली कटौती किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होगी।

loader

ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को शक्ति भवन में विभागीय कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीमें अपनी मर्जी से कहीं भी छापेमारी न करें। उन्होंने हिदायत दी कि जहां विद्युत चोरी अधिक है, वहां कार्रवाई अवश्य की जाए। लेकिन कार्रवाई करते समय पारदर्शिता और जवाबदेही का पालन किया जाए। गरीब एवं छोटे उपभोक्ताओं को बिल्कुल भी परेशान न किया जाए।

ये भी पढ़ें – सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, बोले- त्योहारों का समय संवेदनशील, अलर्ट रहें अधिकारी



ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव बोले- निष्पक्ष चुनाव हों तो भाजपा कोई सीट नहीं जीत सकती

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाई लास एरिया में भी ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाएं। जहां पर 90 प्रतिशत उपभोक्ता विद्युत बिल नहीं दे रहे हैं वहां पर भी मरम्मत एवं ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित की जाए, जिससे बिल देने वाले 10 प्रतिशत उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *