UP: Israel will provide jobs to masons, tiles and shuttering artisans for five years

राजमिस्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



 हमास से जंग में तबाह इस्राइली इलाकों को संवारने के लिए यूपी के कारीगरों को वहां पांच साल काम करने का मौका मिलेगा। पहले ये रोजगार एक वर्ष के लिए था। इच्छुक श्रमिकों को तत्काल पासपोर्ट बनवाने की सलाह दी गई है।

इस्राइल ने युद्ध में खंडहर हो चुकी इमारतों को दोबारा बनाने का फैसला लिया है। ये निर्माण सुरक्षित स्थानों पर किए जाएंगे। इसके लिए राजमिस्त्री, टाइल्स कारीगर, शटरिंग कारीगर और जाल बिछाने वाले को राष्ट्रीय कौशल विकास कॉरपोरेशन के माध्यम से भेजा जाएगा। वहां श्रमिकों को भारतीय मुद्रा में 1.25 लाख रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्रमिक को 15 हजार रुपये प्रति माह बोनस मिलेगा। यह रकम कंपनी के खाते में जमा रहेगी, जिसे काम खत्म होने पर दिया जाएगा।

अपर श्रमायुक्त ने इच्छुक श्रमिकों को बताया है कि जिनके पास पासपोर्ट नहीं है, वे तत्काल आवेदन कर सकते हैं। श्रमिक को न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम पांच वर्ष सेवा देनी होगी। अंग्रेजी भाषा पढ़ना, बोलना और समझना आता हो। आवेदक या उसके परिवार ने पूर्व में कभी इस्राइल में काम न किया हो। इस्राइल आने-जाने का खर्च खुद उठाना होगा और कम से कम तीन वर्ष का अनुभव जरूरी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *